ड्रग्स मामले में आर्यन खान (Aryan Khan) के लिए बड़ी राहत की खबर है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने ड्रग्स मामले में आर्यन को ज़मानत दे दी है। उनके साथ ही अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchantt) और मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) को भी बेल मिल गयी है। हाईकोर्ट ने कहा कि वह शुक्रवार 29 अक्टूबर को रीज़न सहित डिटेल आर्डर सुनाएगा।
इन तीनों को Narcotics Control Bureau (NCB) ने मुंबई के तट पर एक लक्जरी क्रूज पर एक छापे के बाद गिरफ्तार किया था और फिर सब 8 अक्टूबर से जेल में थे। आर्यन खान के जमानत के लिए इससे पहले दो बार इनकार किया जा चूका था।
भारत के Additional Solicitor General of India (ASG) अनिल सिंह (Anil Singh), जो NCB का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, द्वारा प्रस्तुत तर्कों के बाद, आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatgi) ने अपना अंतिम सबमिशन प्रस्तुत किया और अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। हालांकि, आर्यन खान और अन्य आज रात जेल में ही रहेंगे।