चक्रवाती तूफान ‘असानी’ (Asani Cyclone) दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है। चक्रवात ‘असानी’ ने अब काफी गंभीर रूप ले चूका है। रविवार, 8 मई की शाम से ये एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल चूका है। ऐसे में अगले 24 घंटे काफी भारी गुजरने वाले हैं। पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और ओडिशा पर इस तूफान के असर को देखते हुए तीनों राज्यों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
जारी इस अलर्ट में भारी बारिश की आशंका है। कहा गया है कि अगला 24 घंटा भारी गुजरेगा। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं, उससे लग रहा है कि ये तूफान पूर्वी तट के समानांतर चलेगा और ओडिशा व आंध्र प्रदेश को छूते हुए निकलगा।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान लगभग उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़कर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया और रविवार को शाम 5.30 बजे दक्षिण पूर्व और उससे सटे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में केंद्रित हो गया। साथ ही, मंगलवार यानी 10 मई को ‘असानी’ के उत्तर आंध्र-ओडिशा तटों से पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंचने पर, उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने और ओडिशा तट से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना है।
बता दें, कोलकाता सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि पूर्व मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना के प्रशासन सूखे भोजन और आवश्यक दवाओं की व्यवस्था के अलावा, निकासी की जरूरत होने पर चक्रवात आश्रयों, स्कूलों और अन्य पक्के ढांचे को तैयार कर रहे हैं। मौसम विभाग ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे मंगलवार से अगली सूचना तक समुद्र और पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों पर न जाएं। साथ जारी तीनों राज्यों के अलर्ट को देखते हुए बचाव दाल, NDRF की टीम तैनात कर दी गयी है।