प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) नेआज सुशासन में भारत के योगदान के Comptroller और Auditor General (CAG) को उजागर करने के लिए पहले ऑडिट दिवस (Audit Diwas) को संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने CAG के नए ऑफिस कॉम्पलेक्स में सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की एक प्रतिमा का अनावरण भी किया।

आडिट दिवस का आयोजन एक संस्था के रूप में CAG की ऐतिहासिक उत्पत्ति के अवसर पर किया जा रहा है। CAG की स्थापना संविधान के अनुच्छेद 148 के तहत केंद्र और राज्य सरकारों के खर्चों की ऑडिट के लिए की गई थी। CAG के इस दफ्तर में महात्मा गांधी की 9 फीट ऊंची प्रतिमा भी लगाई गई है।

CAG को वरीयता के क्रम में नौवां स्थान दिया गया है और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के समान दर्जा प्राप्त है। इस संस्था की स्थापना 1858 में हुई थी। कैग ने शासन, पारदर्शिता और जवाबदेही को सुनिश्चित करने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया है। यह एक वैधानिक लेखा परीक्षक है और उन कंपनियों का पूरक लेखा परीक्षा भी करता है जिनमें सरकार की 51% हिस्सेदारी है।