Sikh-Kirpan

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) की ओर से जारी द‍िशा-न‍िर्देश से स‍िख यात्रियों (Sikh Passengers) को बड़ी रहत मिली है। सिख यात्रियों को व‍िमान यात्रा में बड़ी राहत देते हुए उन्हें अब कृपाण (Kirpan) के साथ सफर करने की इजाजत दे दी गयी है। इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से द‍िशा-न‍िर्देश जारी सुचना साझा की गयी है।

मंत्रालय की तरफ से जारी द‍िशा-न‍िर्देशों में सिखों के यात्रा के दौरा कृपाण के ब्लेड की लंबाई 15.24 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाह‍िए, साथ ही कृपाण की कुल लंबाई 22.86 सेंटीमीटर से ज्‍यादा नहीं होनी चाह‍िए। मंत्रालय ने स‍िख यात्रियों को यह इजाजत केवल घरेलू टर्मिनलों से संचालित होने वाले भारतीय विमानों में यात्रा करने के ल‍िए दी है।

इस इजाजत के मिलने के बाद बीजेपी नेता मनजिंदर सिरसा ने अपने ट्विटर से एक वीडियो जारी करते हुए, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय नाग‍र‍िक उड्डयन मंत्री ज्‍योत‍िराद‍ित्‍य स‍िंध‍िया (Jyotiraditya Scindia) को तुरंत कार्रवाई के ल‍िए धन्‍यवाद द‍िया। और साथ ही यह भी कहा कि, ‘स‍िख यात्रियों और कर्मियों को ड्यूटी के दौरान हवाई सफर में कृपाण ले जाने की पाबंदी हटा दी गयी है। स‍िख कर्मी और यात्री अब कृपाण को भारतीय एयरपोर्ट पर ले जा सकते हैं।’

बता दें कि, पिछले दिनों शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिदर सिंह धामी ने भारत के एयरपोर्ट पर काम करने वाले सिख कर्मचारियों को कृपाण पहनने पर पाबंदी लगाने का सख्त नोटिस दिया था। स‍िख यात्रियों के कृपाण के इस्‍तेमाल पर रोक लगाने के फैसले पर एडवोकेट धामी ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र भी भेजा था।

Join Telegram

Join Whatsapp