Sheikh Hasina

बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) भारत की चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंची। अपनी यात्रा के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) से मुलाकात करेंगी। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगी।

2021 में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के 50वें वर्ष को छूने के बाद यह प्रधानमंत्री शेख हसीना की पहली यात्रा है। पिछले साल बांग्लादेश की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ और राष्ट्र के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं जयंती भी मनाई गई थी। पीएम मोदी ने 2021 में बांग्लादेश का दौरा किया था। मैत्री दिवस समारोह दिल्ली और ढाका सहित दुनिया भर की 20 राजधानियों में आयोजित किया गया था। 2015 से अब तक दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की 12 बार मुलाकात हो चुकी है।

भारत और बांग्लादेश ने पिछले कुछ वर्षों में कई कनेक्टिविटी पहलों को पुनर्जीवित करने के अलावा क्षेत्रीय सहयोग के लिए एक मॉडल बनाने की मांग की है। अखौरा-अगरतला रेल लिंक जल्द ही फिर से खुल जाएगा, और यह अनुमान है कि अगरतला और चटगांव कुछ हफ्तों में हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। उम्मीद है कि दोनों पक्ष हसीना की यात्रा के दौरान कुशियारा नदी के पानी के अंतरिम बंटवारे पर एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। बांग्लादेशी पीएम के सम्मानित सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का दौरा करने के लिए राजस्थान के अजमेर जाने की भी संभावना है।

Join Telegram

Join Whatsapp