vistara

भारत के विमानन प्रहरी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयरलाइन Tata-SIA विस्तारा (Vistara) एयरलाइंस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। DGCA ने विस्तारा पर बिना किसी प्रशिक्षण के फर्स्ट ऑफिसर को दिए गए टेकऑफ और लैंडिंग क्लीयरेंस के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया है। इस एयरलाइन के अनुचित तरीके से प्रशिक्षित पायलट ने यात्रियों के साथ एक विमान को इंदौर हवाईअड्डे पर उतारा।

नियमों के अनुसार, फर्स्ट ऑफिसर के लिए सिम्युलेटर पर विमान को उतारने के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है, इससे पहले कि वे विमान में यात्रियों के साथ ऐसा कर सकें। मगर विस्तारा के पायलट, जो उड़ान के फर्स्ट ऑफिसर थे, ने हाल ही में एक सिम्युलेटर में अपेक्षित प्रशिक्षण प्राप्त किए बिना विमान को इंदौर हवाई अड्डे पर उतारा। यह नियमों का गंभीर उल्लंघन था और इससे विमान में सवार यात्रियों की जान को खतरा हो सकता था।

टाटा सिंगापुर की संयुक्त उद्यम कंपनी, जिसे Tata-SIA एयरलाइंस लिमिटेड के नाम से जाना जाता है, विस्तारा के रूप में ऑपरेट एक भारतीय पूर्ण-सेवा एयरलाइन है। इससे पहले DGCA ने स्पाइसजेट (SpiceJet) पर एक दोषपूर्ण सिम्युलेटर पर 737 मैक्स विमान पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

Join Telegram

Join Whatsapp