आज, 10 फरवरी को यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हुई। लेकिन इसी दौरान शामली में एक बड़ा बवाल देखने को मिला है। जहां दो पार्टियों के समर्थको के बीच हाथापाई हुई। और इसी हाथा पायी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। शामली से आ रही इस खबर में दो अलग-अलग पार्टियों के समर्थकों के आपस में भिड़ने के खबर से प्रशासन में भी खलबली मची हुई है।
हालांकि वोटिंग के दौरान हो रहे इस बवाल को पुलिस ने काबू करने की कोशिश तो की, लेकिन देखते ही देखते दोनों पार्टियों के समर्थक रुके नहीं और मारपीट शुरू हो गई। बूथ पर हो रहे इस हंगामे को किसी तरह से शांत कराया गया। बवाल की सूचना मिलने पर एसपी-डीएम भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
निजी मीडिया की ख़बरों से यह जानकारी मिली कि यह घटना शामली में गुरुवार दोपहर हिन्दू कन्या इंटर कॉलेज में बने बूथ पर की है। जब गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी वोट डालने पहुंचे थे। इसी दौरान वहां भाजपा समर्थक भी आ गए। दोनों ओर से जोर-जोर से नारेबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से हाथापाई होने लगी। बूथ पर हो रहे बवाल को रोकने की पुलिस कर्मियों ने कोशिश की। देखते ही देखते दोनों समर्थकों में भिड़ंत हुई उसके बाद दोनों पार्टी के समर्थकों ने एक-दूसरे की जमकर पिटाई भी की। बूथ पर बवाल की सूचना पर डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। हालांकि विवाद की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।