Home National राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा ने बनाई 14 सदस्यीय मैनेजमेंट टीम

राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा ने बनाई 14 सदस्यीय मैनेजमेंट टीम

आगामी 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) से पहले, भाजपा (BJP) ने टॉप वरिष्ठ मंत्रियों की 14 सदस्यीय मैनेजमेंट समिति का गठन किया। इस समिति के संयोजक केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) होंगे। वहीं, भाजपा महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) और सी टी रवि (C T Ravi) इस टीम के सह-संयोजक होंगे।

इस टीम में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy), अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) और सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal), संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) और भारती पवार (Bharati Pawar), राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग (Tarun Chugh), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डीके अरुणा (DK Aruna) के साथ-साथ राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा (Rituraj Sinha) भी शामिल हैं। वहीं इस चुनाव प्रबंधन समिति में बीजेपी महिला विंग की प्रमुख वानती श्रीनिवासन (Vanati Srinivasan), सिलचर से लोकसभा सांसद डॉ राजदीप रॉय (Rajdeep Roy) और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) भी शामिल हैं।

पिछले हफ्ते, भारत के चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने घोषणा की कि भारत के राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होगा और परिणाम 21 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने भारत के 14 वें राष्ट्रपति के रूप में सेवा करते हुए 25 जुलाई 2017 को पदभार ग्रहण किया और उनका कार्यकाल 24 जुलाई, 2022 को समाप्त हो रहा है।

Join Telegram

Join Whatsapp

https://www.chaukasbharat.com/sports/fifa-world-cup-2026-announcement-of-host-cities-for-the-great-festival-of-football/

Exit mobile version