आज पुरे देश में 16वें राष्ट्रपति चुनाव का आयोजन हुआ है। जिसमें देश के सभी नेताओं ने वोट डाला है। इस दौरान बिहार के विधानसभा में भी वोट डाले गए। जहां नेताओं ने पहुँच कर अपने उम्मीदवार को वोट दिया है। बिहार विधानसभा के 241 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार स्ट्रेचर पर वोटिंग करने के लिए पहुंचे।
वहीं जेडीयू के दामोदर रावत कोरोना संक्रमित होने के कारण पीपीई किट पहन सबसे अंतिम में मतदान करने पहुंचे। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पहला मतदान किया। आपको बता दें कि मोकामा विधायक अनंत सिंह की विधानसभा की सदस्यता समाप्त होने के कारण उन्हें मतदान से वंचित कर दिया गया।
सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह बीमार होने के कारण मतदान करने नहीं आ सके। मालूम हो कि राष्ट्रपति चुनाव में विधायकों के अलावा लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसद भी वोटर होते हैं। बिहार में 40 लोकसभा और 16 राज्यसभा मिलाकर कुल 56 सांसद हैं। साथ ही यहां की विधानसभा में विधायकों की संख्या 243 है। फिलहाल राजद के अनंत सिह अब विधायक नहीं है। चुनाव में बिहार के एक विधायक के वोट का मूल्य 173 है। इस तरह 242 के हिसाब से विधायकों के कुल वोट का वैल्यू 41,866 है।