अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। वह अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उन्होंने लूई वीटॉन (Louis Vuitton) के चेयरमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) को भी पीछे छोड़ दिया है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक गौतम अडानी का नेट वर्थ 137 बिलियन अमरीकी डालर है। यह पहली बार है जब कोई एशियाई ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के टॉप तीन में शामिल हुआ है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा ग्रुप के बाद अडानी ग्रुप भारत में तीसरा सबसे बड़ा ग्रुप है। 60 वर्षीय अडानी ने पिछले कुछ वर्षों में अपने कोल-टू-पोर्ट्स समूह का विस्तार करते हुए डेटा सेंटर से लेकर सीमेंट, मीडिया और एल्युमिना तक हर चीज में कदम रखा है। यह ग्रुप अब भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बंदरगाह और हवाई अड्डे के संचालक, शहर-गैस वितरक और कोयला खनिक का मालिक है।
अडानी ने अकेले 2022 में अपनी संपत्ति में 60.9 अरब डॉलर जोड़े हैं, जो किसी और की तुलना में पांच गुना ज्यादा है। इस लिस्ट में एलन मस्क और जेफ बेजोस की कुल संपत्ति वर्तमान में क्रमशः 251 बिलियन अमरीकी डालर और 153 बिलियन अमरीकी डालर है। वहीं, रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी कुल 91.9 अरब डॉलर मूल्य के साथ 11वें नंबर पर हैं।
टॉप 10 अरबपतियों की पूरी लिस्ट
