गणतंत्र दिवस के खास मौके पर हर साल वीरता पुरस्कार पाने वाले वीरों के नामों की घोषणा होती है। इस साल भी 939 पुलिस कर्मियों को उनके शौर्य के लिए गैलेंट्री अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा। इसमें 189 वीरों को पुलिस मेडल (PMG) और विशिष्ट सेवा के लिए 88 वीरों को राष्ट्रपति का पुलिस मेडल (PPM) और 662 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल (PM) दिया जाएगा।
इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत सरकार ने ITBP को 18 पदक प्रदान करेंगे। वीरता के लिए 3 पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए 3 राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 12 पुलिस पदक घोषित किए गए हैं। यह वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मियों में जम्मू-कश्मीर पुलिस से 115, सीआरपीएफ से 30, आईटीबीपी से 03, बीएसएफ से 02, एसएसबी से 03, छत्तीसगढ़ पुलिस से 10, ओडिशा पुलिस से 09 और महाराष्ट्र पुलिस से 07 और शेष अन्य राज्यों से हैं।
इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर 42 जेल कर्मियों को सुधार सेवा मेडल (Correctional Service Medals on prison personnel on the occasion of Republic Day, 2022) प्रदान किए जाएंगे। गणतंत्र दिवस परेड के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर माल्यार्पण कर सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने में देश का नेतृत्व करेंगे।