Boris Johnson

अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा की शुरुआत करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) अहमदाबाद पहुंचे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई (Bhupendrabhai Patel) पटेल ने एयरपोर्ट पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री का स्वागत किया। बोरिस जॉनसन आज निवेशक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, कारोबारियों से बात करेंगे और कल दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।

भारत पहुंचने के तुरंत बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में होना शानदार है। मुझे इस बात की अपार संभावनाएं नजर आती हैं कि हमारे महान देश मिलकर क्या हासिल कर सकते हैं। हमारी पावरहाउस साझेदारी रोजगार, विकास और अवसर प्रदान कर रही है। मैं आने वाले दिनों में इस साझेदारी को मजबूत करने की आशा करता हूं।”

अहमदाबाद में जॉनसन महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) भी गए और वहां उन्होंने चरखे पर अपना हाथ भी आजमाया। उन्होंने महात्मा गांधी के आश्रम की आगंतुक पुस्तिका में एक संदेश भी छोड़ा जिसमें लिखा, “इस असाधारण व्यक्ति के आश्रम में आना और यह समझना कि कैसे उन्होंने सत्य और अहिंसा के ऐसे सरल सिद्धांतों को दुनिया को बेहतरी के लिए बदलने के लिए प्रेरित किया, यह एक बहुत बड़ा सौभाग्य है।”

Join Telegram

Whatsapp