Journalist

केंद्र सरकार ने 35 दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसमें कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के 16 परिवार शामिल हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) के सचिव अपूर्व चंद्रा की अध्यक्षता में पत्रकार कल्याण योजना समिति के पत्रकार कल्याण योजना (Journalist Welfare Scheme, JWS) के तहत परिवारों को 5 लाख रुपये तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

JWS दिशा-निर्देशों के अनुसार स्थायी विकलांगता से पीड़ित दो पत्रकारों और गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे पांच पत्रकारों को भी सहायता देने की सिफारिश की। समिति ने बैठक के दौरान कुल 1.81 करोड़ रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। JWS समिति की इस बैठक में PIB के प्रधान महानिदेशक जयदीप भटनागर, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव विक्रम सहाय के साथ-साथ समिति के पत्रकार प्रतिनिधि संतोष ठाकुर, अमित कुमार, उमेश्वर कुमार, सरजना शर्मा, राज किशोर तिवारी और गणेश बिष्ट शामिल हुए।

बता दें की इस योजना के तहत अब तक कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले 123 पत्रकारों के परिवारों को सहायता प्रदान की जा चुकी है। इस योजना के तहत पत्रकार की मृत्यु होने के कारण अत्यधिक कठिनाई होने को ध्‍यान में रखते हुए पत्रकारों के परिवारों को 5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान 134 पत्रकारों और उनके परिवारों को विभिन्न श्रेणियों के तहत 6.47 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई।

पत्रकार कल्याण योजना (JWS) के तहत सहायता के लिए आवेदन का लिंक

Join Telegram

Join Whatsapp