Commodore Amit Rastogi

रिटायर्ड कमोडोर अमित रस्तोगी (Commodore Amit Rastogi) ने राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (National Research Development Corporation) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया है। उनका भारतीय नौसेना में 34 वर्षों का शानदार करियर रहा है। NRDC, DSIR, Ministry of Science & Technology का एक उद्यम है।

अमित ने JNU से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में मास्टर डिग्री Poona University और M.Sc. (रक्षा और रणनीतिक अध्ययन) Madras University से हासिल की है। वह Defence Services Staff College Wellington और College of Defence Management, सिकंदराबाद के एक विशिष्ट पूर्व छात्र भी रह चुके हैं।

वह इससे पहले पांच साल के लिए रक्षा मंत्रालय के इंटेग्रट मुख्यालय में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के निदेशक थे और दो साल के लिए नौसेना डॉकयार्ड में एडिशनल जेनेरल मैनेजर टेक सर्विसेज थे। उन्होंने पांच साल के लिए डिप्टी डायरेक्टर जेनेरल क्वालिटी एस्योरेन्स और दो साल के लिए Electrical Trials Modification Authority के निदेशक का पद भी संभाला है।