उत्तर प्रदेश में चुनाव के कारण माहौल गरम है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें उसके ‘लड़की हूं लक शक्ति हूं’ अभियान के तहत 50 महिला उम्मीदवारों को शामिल किया गया। चुनावी गरमा-गरमी के बीच एक फोटो वायरल हो रहा है जो की राजनीति में खलबली ला दिया है। दरअसल, हस्तिनापुर (Hastinapur) विधानसभा सीट से कांग्रेस (Congress) की महिला उम्मीदवार अर्चना गौतम (Archana Gautam) की बिकिनी फोटो वायरल हो रही है।
अर्चना गौतम ने अपने वायरल फोटो के बारे में कहा, “मैंने मिस बिकिनी 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। मैं मिस उत्तर प्रदेश 2014 और मिस कॉस्मो वर्ल्ड 2018 थी। मैं लोगों से अनुरोध करती हूं कि मेरे प्रोफेशन और राजनीतिक करियर को मिलाकर ना देखें।” हस्तिनापुर के उम्मीदवार के रूप में विधानसभा के लिए चुने जाने पर उनका मेन फोकस हस्तिनापुर के विकास कार्यों और पर्यटन को बढ़ावा देने पर होगा।
125 उम्मीदवारों की लिस्ट मर में 40 फीसदी महिला और 40 प्रतिशत युवाओं को रखा गया है। नवंबर 2021 में अर्चना गौतम, कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं थीं। अर्चना ने बॉलीवुड में एडल्ट फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती से डेब्यू किया था। वह कुछ तमिल, हिंदी और तेलुगु फिल्मों में भी दिखाई दी हैं। उनकी अन्य दो हिंदी फिल्में हसीना पार्कर और बारात कंपनी हैं। अर्चना को साउथ की सनी लियोन के नाम से भी जाना जाता है।