Rahul-Gandhi+Sonia-Gandhi

कई राज्यों में झटके खाने के बाद अब कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर से भी बड़ा झटका मिला है। जी हां, जम्मू कश्मीर के पूर्व 4 मंत्रियों और 3 मौजूदा विधायकों ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को एक साथ इस्तीफा भेजा है। आपको बता दें कि इन नेताओं ने इस्तीफा देते हुए पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी की राज्य में स्थिति दयनीय है। साथ ही उनकी बात सुनने वाला कोई भी नहीं है। प्रदेश में पार्टी की स्थिति सुधारने के लिए पार्टी की तरफ से समय नहीं दिया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक जिन पूर्व मंत्रियों और विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दिया है, वो गुलाम नबी आजाद के करीबी हैं। बता दें कि गुलाम नबी आजाद वही नेता हैं जिन्होंने कई बार कांग्रेस में अध्यक्ष के चुनाव और अन्य सुधार के लिए आवाज उठाया है। ये सारे इस्तीफे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ साथ राहुल गांधी और जम्मू कश्मीर प्रभारी रजनी पाटिल को भी भेजा गया है।

इस्तीफे का कारण बताते हुए इन नेताओं ने कहा है कि लीडरशिप पर पक्षपातपूर्ण रवैया पार्टी की तरफ से होता है। आपको दें कि इस्तीफा देने वाले नेताओं में इस्तीफा देने वालों में पूर्व मंत्री जी एम सरूरी, जुगल किशोर, विकार रसूल और डॉ मनोहर लाल शामिल हैं। इस्तीफा देते हुए नेताओं ने जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष जीए मीर (Ghulam Ahmad Mir) पर भी निशाना साधा है।