देश में कोरोना की दूसरी लहर अपना कहर बरसा रही है. जिस वजह से स्थिति काफी नाजुक होती जा रही है. वही दूसरी तरफ देश के कई शहरों में अब वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. ताकि कोरोना के बढ़ते ग्राफ को कम किया जा सके. वही अब एक बार फिर से कोरोना ने अपनी दस्तक राजनीतिक गलियारों में भी दे दी है बता दें कि कोरोना की चपेट में अभी तक कई नेता आ चुके है.
जिसके बाद अब कांग्रेस को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कल ही जांच के लिए सैंपल दिया था. जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है, फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारनटीन में हूंस कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें.’
जाहिर है कोरोना का संक्रमण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और इसी वजह से दुबारा से सावधानियां बरतने की आवश्यकता है. इसके अलावा जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिसकी जानकारी दोनों ने ट्वीट कर दी. साथ ही संपर्क में आये लोगो से अपील की है कि जांच कराये और खुद को आइसोलेशन में रखे.