Gen-Bipin-Rawat-Military-Ca

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) दिवंगत जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) को सम्मानित करने के लिए, अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में किबिथू सैन्य चौकी (Kibithu Military Camp) का नाम उनके नाम पर रखा गया है। इस समारोह के दौरान, किबिथू सैन्य शिविर का नाम बदलकर जनरल बिपिन रावत सैन्य चौकीकर दिया गया, जिसमें राज्यपाल द्वारा स्थानीय पारंपरिक स्थापत्य शैली में निर्मित एक भव्य द्वार का उद्घाटन किया गया।

इस सैन्य स्टेशन का नाम बदलने के कार्यक्रम में राज्य के राज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा (रिटायर्ड) और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu), वरिष्ठ सैन्य और नागरिक गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ दिवंगत सीडीएस की बेटियों ने भाग लिया। वालोंग से किबिथू तक 22 किलोमीटर की सड़क को भी राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा जनरल बिपिन रावत मार्ग के रूप में समर्पित किया गया।

जनरल रावत की पिछले साल दिसंबर में अपनी पत्नी मधुलिका रावत और 12 अन्य सैन्य कर्मियों के साथ एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जनरल रावत ने 1999-2000 तक किबिथू में कर्नल के रूप में अपनी बटालियन 5/11 गोरखा राइफल्स की कमान संभाली और लोहित घाटी के तट पर एक छोटे से गांव किबिथू के सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने में काफी योगदान दिया।

Join Telegram

Join Whatsapp