केंद्रीय गृह मंत्री अमिकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में भारत का पहला ‘जिला सुशासन सूचकांक’ (District Good Governance Index) लॉन्च किया। इस इंडेक्स को केंद्र सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) ने जम्मू और कश्मीर (J&K) सरकार के सहयोग से तैयार किया है। सभी 20 जिलों का सुशासन सूचकांक जारी करने वाला जम्मू-कश्मीर पहला केंद्र शासित प्रदेश होगा।
अमित शाह ने 25 दिसंबर, 2021 को राष्ट्रीय सुशासन सूचकांक (National Good Governance Index) जारी किया था। सुशासन सूचकांक 2021 ने संकेत दिया कि जम्मू और कश्मीर ने 2019 से 2021 की अवधि में सुशासन संकेतकों में 3.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी। वाणिज्य और उद्योग, कृषि और संबद्ध क्षेत्रों, सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और उपयोगिताओं, न्यायपालिका और सार्वजनिक सुरक्षा क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन देखा गया।
यह सूचकांक भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए जिला स्तर पर शासन के समान बेंचमार्किंग के लिए एक रोडमैप प्रदान करता है। जिला सुशासन सूचकांक ने जिला स्तर पर विभिन्न शासन हस्तक्षेपों के प्रभाव की पहचान करने और लक्षित हस्तक्षेपों के साथ जिला स्तर के शासन में सुधार के लिए एक भविष्य का रोडमैप प्रदान करने में मदद की है।