charging station

भारत में सबसे बड़े चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत हो गई है। यह चार्जिंग स्टेशन दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर गुरुग्राम सेक्टर 52 में स्थित है। इस नए चार्जिंग स्टेशन में 100 से ज्यादा चार्जिंग प्वाइंट्स हैं, जिनके जरिए चार-पहिया वाहनों को एक साथ चार्ज किया जा सकता है। इस स्टेशन को टेक-पायलटिंग कंपनी Alektrify Private Limited ने डेवलप किया है। यह स्टेशन न केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंडस्ट्री के लिए, बल्कि देश में आगे बनने वाले स्टेशनों के लिए भी एक स्टैंडर्ड बनाएगा। इसके पहले नवी मुंबई में स्थित 16 AC और 4 DC चार्जर वाला स्टेशन सबसे बड़ा माना जाता था, लेकिन अब देश के सबसे बड़े चार्जिंग स्टेशन के रूप में इसने अपना नाम दर्ज करा लिया है।

इस स्टेशन में 96 चार्जर वर्तमान में चल रहे हैं और यह स्टेशन एक साथ 96 इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज कर सकता है। इसके अलावा चार अन्य प्वाइंट्स जल्द ही तैयार हो जाएंगे, जिसके बाद यहां एक साथ 100 व्हीकल्स चार्ज किए जा सकेंगे। इस स्टेशन में एक एसी और डीसी दोनों तरह की चार्जिंग सिस्टम है। एक AC चार्जर एक कार को 6 घंटे में पूरा चार्ज करता है और पूरे दिन में ऐसी 4 गाड़ियों को चार्ज करता है। वहीं, एक DC फास्ट चार्जर एक कार को आराम से 2 घंटे से कम समय में चार्ज कर सकता है और पूरे 1 दिन में 12 गाड़ियों को चार्ज करता है। इस स्टेशन में वर्तमान में 72 AC चार्जर और 24 DC चार्जर लगे हुए हैं, जो की 288 इलेक्ट्रिक कारों को फास्ट चार्ज कर सकते हैं। यानी की इस स्टेशन पर लगे इस एसी और डीसी फास्ट चार्जिंग से एक दिन में कुल 576 वाहनों को चार्ज किया जा सकता है।

इलेक्ट्रिक कारों में दो तरह के ‘फ्यूल’ का इस्तेमाल किया जाता है। उन्हें alternating current यानी की AC और direct current यानी की DC पावर कहा जाता है। ग्रिड से जो बिजली आती है वह हमेशा AC होती है। AC चार्जर वेहिकल के अंदर होता है, जहाँ हम ग्रिड से आने वाली AC सप्लाई को डायरेक्टली दे सकते हैं और बैटरी को चार्ज कर सकते हैं। वहीं, DC चार्जर गाड़ी के बाहर होता है और इसमें AC चार्जर के मुकाबले बहुत ज़्यादा पावर होता है। ये वास्तव में अपने आप ही AC को DC में कन्वर्ट करता है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल को चलाने का खर्चा पेट्रोल डीजल के मुकाबले सस्ता होता है। इससे ग्राहकों की जेब पर भार नहीं पड़ता और एक तरह से महंगे फ्यूल से छुटकारा मिल जाता है। गौरतलब है कि भारत सरकार लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ाने में जुटी हुई है। यह इलेक्ट्रिक वेहिकल चार्जिंग स्टेशन न केवल क्षेत्र में इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देगा, बल्कि आने वाले समय में देशभर में बड़े इलेक्ट्रिक वेहिकल चार्जिंग स्टेशनों के लिए भी एक बेंचमार्क के रूप में काम करेगा।

Join Telegram

Join Whatsapp