rajnath-singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने दक्षिण पूर्व एशियाई देश की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन आज वियतनाम के प्रशिक्षण संस्थानों का दौरा किया। वह दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए वियतनाम में हैं। राजनाथ सिंह ने वियतनाम (Vietnam) के न्हा ट्रांग (Nha Trang) में दूरसंचार विश्वविद्यालय (Telecommunication University) का दौरा किया और प्रशिक्षण सहायता की खरीद के लिए 50 लाख भारतीय रुपये का चेक सौंपा। यह विश्वविद्यालय वियतनाम पीपुल्स आर्मी (Vietnam People’s Army) को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए जाना जाता है।

राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “आज न्हा ट्रांग में दूरसंचार विश्वविद्यालय का दौरा किया। विश्वविद्यालय ने वियतनाम पीपुल्स आर्मी के प्रशिक्षण में बहुमूल्य योगदान दिया है। प्रशिक्षण सामग्री की खरीद के लिए 50 लाख भारतीय रुपये का चेक सौंपा।” इसके साथ ही उन्होंने वियतनाम के वायु सेना अधिकारी प्रशिक्षण स्कूल (Air Force Officers Training School) को एक भाषा और IT प्रयोगशाला की स्थापना के लिए भारत सरकार की ओर से दस लाख डॉलर का उपहार दिया।

बता दें की, एक दिन पहले रक्षा मंत्री ने भारत सरकार द्वारा 100 मिलियन अमरीकी डालर के क्रेडिट के तहत हांग हा शिपयार्ड में वियतनाम बॉर्डर गार्ड के लिए 12 हाई-स्पीड गार्ड बोट भी सौंपे। इससे पहले भारत और वियतनाम ने देशों के बीच रक्षा सहयोग के दायरे और पैमाने को बढ़ाने के लिए वर्ष 2030 की दिशा में रक्षा साझेदारी के लिए “संयुक्त विजन स्टेटमेंट” पर हस्ताक्षर किए।

Join Telegram

Join Whatsapp