Enforcement-Directorate

देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। और ये खबर दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) को लेकर हुए कथित घोटाले से जुड़ी है। शुक्रवार, 14 अक्टूबर को दिल्ली में दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर हुए कथित घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से हुई इस बड़ी कार्रवाई में ईडी ने दिल्ली में 25 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है।

बता दें कि बीते 16 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने देशभर में एकसाथ 40 से अधिक स्थानों पर इस घोटाले को लेकर छापेमारी की थी। 7 अक्टूबर को भी इस मामले में दिल्ली और पंजाब समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। शराब नीति को लेकर दाखिल की गई ईडी की एफआईआर में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कुछ नौकरशाहों को आरोपियों के तौर पर नामजद किया गया है।

बता दें कि सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही है। इस घोटाले में अब तक 3 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इनमें आम आदमी पार्टी के आईटी सेल चीफ विजय नायर और शराब कारोबार से जुड़े समीर महेंद्रू, अभिषेक बोइनपल्ली के नाम शामिल हैं।

प्रवर्तन निदेशालय, दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम 25 स्थानों पर शुक्रवार को छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सर्च ऑपरेशन के तहत शराब डीलरशिप और डिस्ट्रीब्यूटरशिप से जुड़ी निजी संस्थाओं के जांच-पड़ताल की जा रही हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp