दिल्ली सरकार एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है, जिसका नाम माई ईवी (My EV) पोर्टल है। इस पोर्टल को शहर में इलेक्ट्रिक ऑटो खरीदने और रजिस्टर करने के लिए लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही यह पोर्टल दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी (Delhi Electric Vehicle Policy) के तहत ई-ऑटो की खरीद पर लोन में 5 फीसदी ब्याज की आर्थिक मदद भी देगी।
इस पोर्टल को लॉन्च करके दिल्ली इस तरह की सुविधा को देने वाला पहला राज्य बन गया है। दिल्ली सरकार ने इस पोर्टल को कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) के साथ मिलकर लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए इलेक्ट्रिक ऑटो पर दी जाने वाली ब्याज दर आर्थिक साहयता 30,000 रुपये के खरीद पर 25,000 रुपये दी जाएगी।
बयान में कहा गया है कि ‘माई ईवी पोर्टल‘ (My EV Portal) एक ऑनलाइन पोर्टल है जो लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) धारकों को ई-ऑटो खरीदने और दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान किए गए प्रोत्साहनों का दावा करने में सक्षम बनाएगा। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल लोगों को स्वीकृत वाहनों के कई विकल्प प्रदान करेगा, साथ ही यह सुनिश्चित करेगा कि उन्हें एक सहज स्वचालित चैनल के माध्यम से अपने ऋण पर ब्याज अनुदान प्राप्त हो।
बयान में कहा गया है कि ‘माई ईवी पोर्टल’ एक ऑनलाइन पोर्टल है जो लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) धारकों को ई-ऑटो खरीदने और दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान किए गए प्रोत्साहनों का दावा करने में सक्षम बनाएगा। महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण के साथ ई-ऑटो के लिए कुल 4,261 एलओआई दिए जा रहे हैं। ऑनलाइन पोर्टल को परिवहन विभाग की वेबसाइट पर सभी उपयोगकर्ताओं के लिए सुलभ बनाया गया है।