Home crime Delhi Crime: प्रेमिका के 35 टुकड़े करने वाले आफताब की ‘तरीकों’ से...

Delhi Crime: प्रेमिका के 35 टुकड़े करने वाले आफताब की ‘तरीकों’ से दिल्ली पुलिस हैरान, इस टेस्ट में भी नहीं मिल रहे सबूत

देश की राजधानी दिल्ली में हुए श्रद्धा वॉकर (Shraddha Walker) हत्या का मामला हर दिन नया मोड़ ले रहा है। श्रद्धा वॉकर हत्याकांड दिल्ली पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं दिख रहा है। श्रद्धा का प्रेमी (Boyfriend) और हत्यारा आफताब अमिन पूनावाला के शातिर तरीकों से दिल्ली पुलिस हर दिन हैरान हो रही है। आफताब द्वारा श्रद्धा की हत्या किसी परफेक्ट क्राइम से कम नहीं दिख रहा। लेकिन वो कहते हैं न “परफेक्ट क्राइम जैसी कोई चीज नहीं होती।”

आफताब ने घर के बिस्तर पर ही श्रद्धा का गला दबाया था और उसकी जान ले ली थी। इसके बाद आफताब ने घर में श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। लेकिन दिल्ली पुलिस हैरान है कि घर में खून का कोई धब्बा ही नहीं मिल रहा। बड़ी मुश्किल से किचन में एक जगह खून का धब्बा मिला है।

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि आमतौर पर पुलिस खून के धब्बों को ढूंढने के लिए क्राइम सीन पर बैन्ज़ीन (Benzene) नामक केमिकल छिड़कती है। इससे जहां भी खून गिरे होते हैं, वह जगह लाल हो जाती है। मगर आफताब ने न जाने कौन से केमिकल से घर को साफ किया था कि बैन्ज़ीन से भी खून के धब्बे कत्ल की जगह नहीं मिल रहे थे।

पुलिस की कई कोशिशों के बाद बड़ी मुश्किल से किचन के लोअर सेल्फ में जहां गैस सिलेंडर रखते हैं, वहां खून के धब्बे मिले हैं। आफताब इतना शातिर है कि उसने बिस्तर पर कोई सबूत नहीं छोड़े थे। आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़ों को 18 पॉलिथीन बैग में बांध कर फ्रिज में रखा था। शव के टुकड़ों के साथ वो तमाम पॉलीथिन उसे सजा दिलाने के लिए अहम हैं। लेकिन श्रद्धा के शव के सभी टुकड़े बरामद नहीं हुए हैं और न तो फ्रिज में ही खून के धब्बे मिले हैं।

https://youtu.be/SvC9pl3tAuc

फ्रिज पर भी बैन्ज़ीन टेस्ट करने से कोई सबूत सामने नहीं आया। फ्रिज से कोई भी खून के धब्बे पुलिस को नहीं मिले। पुलिस और फोरेंसिक टीम भी हैरान है कि आखिर इसने कितने शातिर तरीकों से हत्या को अंजाम दिया है।

इधर, आपको बता दें कि, श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को दिल्ली पुलिस आज साकेत कोर्ट में पेश करने जा रही है। और आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस आफताब के हिरासत की कोर्ट में मांग करेगी। पुलिस सारे साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। उन्हें जानकारी मिली है कि आफताब और श्रद्धा का 300 रुपये का पानी का बिल भी बकाया है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version