arvind kejriwal

भारत की राजधानी दिल्ली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, प्रति वर्ग किलोमीटर में सबसे अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने वाला दिल्ली दुनिया का नंबर एक शहर बन गया है। पिछले सात वर्षों में दिल्ली भर में 2,75,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन्हें गलियों, गलियों, कॉलोनियों, RWS, स्कूलों और अन्य जगहों पर लगाया गया था।

दुनिया के किसी भी शहर की तुलना में दिल्ली में सबसे अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हमने दिल्लीवासियों से CCTV कैमरे लगाने का वादा किया था, अपना वादा पूरा करते हुए दिल्ली को CCTV कैमरे लगाने के मामले में पूरी दुनिया में नम्बर-1 बना दिया। अब पूरी दिल्ली में 1 लाख 40 हज़ार कैमरे और लगवा रहे हैं।”

दिल्ली में प्रति स्क्वॉयर मीटर में 1826 कैमरे हैं जबकि लंदन में 1138 कैमरे हैं। भारत में, चेन्नई सीसीटीवी कैमरों के मामले में दूसरे स्थान पर आता है और, दिल्ली में चेन्नई की तुलना में तीन गुना अधिक कैमरे हैं। दिल्ली में 1 लाख 40 हज़ार कैमरे और लगने के बाद दिल्ली में कुल 4,15,000 सीसीटीवी कैमरे हो जायेंगे। इन कैमरों के लग जाने से पुलिस को भी अपराध के मामलों को सुलझाने में मदद मिलेगी।