Handmade Paper Slippers

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं और मंदिर के सैकड़ों वर्कर्स को अब नंगे पांव मंदिर परिसर में प्रवेश की जरूरत नहीं होगी। 14 जनवरी से काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्त खादी हैंडमेड कागज की चप्पल पहनेंगे। यह चप्पलें काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पार्किंग स्थल पर स्थित खादी बिक्री आउटलेट से बेची जाएंगी, जिसकी कीमत 50 रुपये प्रति जोड़ी है।

इस हैंडमेड कागज की चप्पल के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन मकर संक्रांति पर काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत करेंगे। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) इस खादी हैंडमेड कागज की चप्पल की बिक्री शुरू करेगा। ये चप्पलें वाराणसी में रजिस्टर खादी संस्थान “काशी हस्तकला प्रतिष्ठान” द्वारा बेची जाएंगी। यह फैसला प्रधानमंत्री द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर के वर्कर्स के लिए भेजी गई जूट की चप्पलों के मद्देनजर आया है।

यह “यूज एंड थ्रो” चप्पल मंदिर की पवित्रता को बनाए रखेगी और साथ ही साथ भक्तों को कठोर मौसम में गर्मी और ठंड से भी बचाएगी। इसके साथ ही, ये चप्पल किसी भी तरह के प्रदूषण को रोकेंगे क्योंकि ये प्राकृतिक रेशों से बने होते हैं। ये हैंडमेड कागज की चप्पलें मंदिर की पवित्रता को बनाए रखेंगी। ये चप्पल 100% पर्यावरण के अनुकूल मटेरियल से बने हैं। मंदिर परिसर में इन चप्पलों के उपयोग से खादी कारीगरों के लिए स्थायी रोजगार भी पैदा होगा।