Home National धोनी ने लॉन्च किया मेड-इन-इंडिया ‘ड्रोनी’ कैमरा ड्रोन

धोनी ने लॉन्च किया मेड-इन-इंडिया ‘ड्रोनी’ कैमरा ड्रोन

भारतीय क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने गरुड़ एयरोस्पेस (Garuda Aerospace) द्वारा निर्मित उन्नत सुविधाओं के साथ ‘ड्रोनी’ (Droni) नाम का मेड-इन-इंडिया कैमरा ड्रोन लॉन्च किया है। धोनी गरुड़ एयरोस्पेस के ब्रांड एंबेसडर हैं। इस कंपनी ने ‘ड्रोनी’ के साथ कंज्यूमर ड्रोन मार्केट में कदम रखा है। ड्रोनी ड्रोन स्वदेशी है और इसे विभिन्न निगरानी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक तकनीक से कुशल, निर्बाध और उच्च गुणवत्ता वाला है और दृष्टिकोण बनाता है। बैटरी से चलने वाला यह ड्रोन प्रति दिन 30 एकड़ भूमि पर कृषि कीटनाशक छिड़काव करने में सक्षम है।

कंपनी के संस्थापक और सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश (Agnishwar Jayaprakash) के मुताबिक, ये प्रोडक्ट 2022 के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगा। संस्थापक का कहना है की, “मेक इन इंडिया ड्रोन प्रदान करके, हम न केवल ड्रोन की मांग के लिए आत्मानिर्भर बनने की उम्मीद करते हैं बल्कि भारत को बेहतर गुणवत्ता, सुरक्षित ड्रोन और ड्रोन-आधारित समाधानों के केंद्र के रूप में वैश्विक मानचित्र पर भी रखते हैं।”

चेन्नई में आयोजित इस ग्लोबल ड्रोन एक्सपो में एक नए ‘किसान ड्रोन’ का भी शुभारंभ हुआ, जिसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र, विशेष रूप से अनुप्रयोगों का छिड़काव करना है। इस ग्लोबल ड्रोन एक्सपो में 14 अंतरराष्ट्रीय ड्रोन कंपनियों और 28 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों के 1,500+ प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने निवेशकों, युवाओं और हितधारकों को आकर्षित किया और ड्रोन उद्योग के लिए एक मार्ग की रूपरेखा तैयार की।

गरुड़ एयरोस्पेस एक ऐसी कंपनी है जिसने कृषि कीटनाशक छिड़काव, सौर पैनल सफाई, इंडस्ट्रियल पाइपलाइन निरीक्षण, मानचित्रण, सर्वेक्षण, सार्वजनिक घोषणाओं और डिलीवरी सर्विसेज के लिए ड्रोन सलूशन पेश करने का प्रयास किया है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version