Home National अंबानी परिवारी में आयी दोगुनी ख़ुशी, ईशा अंबानी ने दिया जुड़वा बच्चों...

अंबानी परिवारी में आयी दोगुनी ख़ुशी, ईशा अंबानी ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

देश के टॉप इंडस्ट्रियल परिवारों- अंबानी (Ambani) और पीरामल समूहों (Piramal Groups) के लिए दोगुनी ख़ुशी का समय है। अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) और उनके पति आनंद पीरामल (Anand Piramal) जुड़वा बच्चों के पिता बन गए हैं। 19 नवंबर को, ईशा और आनंद ने अपनी जुड़वाँ बेटी और बेटे का स्वागत किया।

अंबानी परिवार ने कहा, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे बच्चे ईशा और आनंद को 19 नवंबर 2022 को भगवान ने जुड़वा बच्चों के साथ आशीर्वाद दिया है। ईशा और बच्चे, बेबी गर्ल आदिया (Aadiya) और बेबी बॉय कृष्णा (Krishna) अच्छे हैं। हम आपका आशीर्वाद चाहते हैं और आदिया, कृष्णा, ईशा और आनंद को उनके जीवन के इस सबसे महत्वपूर्ण चरण में शुभकामनाएं।”

ईशा और आनंद 12 दिसंबर, 2018 को मुंबई में एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। शादी समारोह में बॉलीवुड, राजनीति और व्यापार जगत से कई ए-लिस्टर्स शामिल हुए। आनंद पीरामल, भारत में एक प्रमुख रियल एस्टेट फर्म, पीरामल रियल्टी के संस्थापक अजय पीरामल के पुत्र हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version