देश के महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम (Dr APJ Abdul Kalam) के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर Naval Science & Technological Laboratory (NSTL) में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रेरणा स्थल (Dr APJ Abdul Kalam Prerana Sthal) का उद्घाटन हुआ। इसके साथ ही डॉ कलाम की एक प्रतिमा का भी अनावरण हुआ जिसे DRDO के महानिदेशक डॉ समीर वी कामत (Dr Samir V Kamat) ने किया।

डॉ कलाम का यह प्रेरणा स्थल डॉ कलाम के जीवन और उनकी त्रुटिहीन उपलब्धियों से लोगों को, विशेष रूप से युवा मन को प्रेरित करेगा। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में, DRDO अनुसंधान एवं विकास के महत्व को उजागर करने और आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने और विशेष रूप से युवा दिमाग को प्रज्वलित करने की दिशा में विभिन्न पहल कर रहा है।

इस अवसर पर NSTL प्रोडक्ट Varunastra, Torpedo Advanced Light (TAL) और Maareech डिकॉय को कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित किया गया। NSTL, Defence Research & Development Organisation (DRDO) की प्रमुख नौसैनिक रिसर्च लेबोरेटरी है। NSTL का मुख्य कार्य पानी के भीतर टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना है।

APJ Kalam 90th Birth Anniversary : प्लेटफार्म पर अख़बार बेचने से लेकर देश के राष्ट्रपति बनने तक