बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत बोचहां विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए प्रसाशन द्वारा कड़े सुरक्षा व्यवस्था किये गए हैं। और आज मंगलवार, 12 अप्रैल को इस सीट के उप चुनाव का मतदान जारी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बार बड़ी संख्या में युवा मतदाता इसमें भाग ले रहे हैं। युवाओं की इस बड़ी संख्या के पीछे कारण दलों का फोकस युवाओं पर है।
बोचहा विधानसभा सीट के उपचुनाव पर यहां शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और क्षेत्र के सभी बूथों पर पर्याप्त रूप से सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इस उपचुनाव में कुल 2.90 लाख मतदाता 350 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं। इस उप चुनाव में 13 उम्मीदवारों के भाग लिया है। अब किनके भाग्य का पिटारा खुलेगा इसका फैसला मतदाता अपने मत से करेंगे। जिसकी शुरुआत सुबह 8 बजे से ही शुरू हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बोचहां विधानसभा उप चुनाव में दोपहर 12 बजे तक लगभग 28 फीसदी मतदान हुआ है। इस उप चुनाव में कुल 2.90 लाख मतदाता 350 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। कुल उम्मीदवारों में से तीन महिला और 10 पुरुष हैं।
विधानसभा उपचुनाव भयमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस ने सभी मतदान भवनों, सेक्टर, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष के लिए 15 कंपनी CAPF की और 3 कंपनी BSAP के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं जिला बल को तैनात किया है। साथ ही मतदाताओं को लाइन में खड़ा कराने को लेकर गृहरक्षक बल की भी तैनाती की गई है।