देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने अब शहर के कचरे को भी ऊर्जा में बदल लिया है। दरअसल, इंदौर स्थित एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट (Bio-CNG Plant) बनकर तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने किया। 15 एकड़ में फैला ये प्लांट 150 करोड़ की लागत से बना है।
बायो-सीएनजी प्लांट वेस्ट-टू-वेल्थ इनोवेशन की अवधारणा के आधार पर स्थापित किया गया है। इस प्लांट में प्रतिदिन 550 टन गीले जैविक कचरे को अलग करने की क्षमता है। इससे प्रति दिन लगभग 17,000 किलोग्राम सीएनजी और 100 टन प्रति दिन जैविक खाद का उत्पादन होने की उम्मीद है। यह प्लांट 96 प्रतिशत शुद्ध मीथेन गैस के साथ सीएनजी का उत्पादन करेगा।
इस प्लांट के जरिए ना सिर्फ पर्यावरण को फायदा पहुंचेगा बल्कि इससे कमाई भी होगी। इस परियोजना के जरिए रोज़ाना 400 बसें और 1000 से ज्यादा गाड़ियां चलाने की योजना है। पीएम मोदी ने हाल ही में “कचरा मुक्त शहर” बनाने के समग्र दृष्टिकोण के साथ स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 (Swachh Bharat Mission Urban 2.0) का शुभारंभ किया था।