Home National किसान यूनियनों ने की फिर इतने फरवरी को ‘चक्का जाम’ की घोषणा

किसान यूनियनों ने की फिर इतने फरवरी को ‘चक्का जाम’ की घोषणा

Farm Bill

Report by Manisha:

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को किसान संगठन और भी तेज करने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन स्थलों को किले में बदल दिया। जवानों की तैनाती बढ़ाने के साथ-साथ बेरिकेड की संख्या भी बढ़ा दी गई है। प्रदर्शन स्थलों और उसके आसपास के इलाकों में इंटरनेट बैन कर दिया गया है। वही लोगों को पैदल चलने से रोकने के लिए कंटीले तार लगाए गए हैं।

इस बीच, किसान यूनियनों ने 6 फरवरी को ‘चक्का जाम’ करने की घोषणा की है। आंदोलन स्थलों के निकट क्षेत्रों में इंटरनेट प्रतिबंध, अधिकारियों द्वारा कथित उत्पीड़न और अन्य मुद्दों के खिलाफ तीन घंटे तक राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को अवरुद्ध कर अन्नदाता अपना विरोध दर्ज करायेंगे।

Exit mobile version