Mask Fine
Mask Fine

यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अहम फैसला लिया गया है। अब पूरे प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। इस दिन प्रमुख जगहों को सैनेटाइज करने का काम भी किया जाएगा। इसी के साथ यदि यूपी में अब आप मास्क नहीं पहनते हैं तो आप पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसी के साथ दोबारा बिना मास्क के पकड़े जाने पर आपको 10,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।

आपको बता दें कि इससे पहले कोविड प्रबंधन के संबंध में सीएम योगी ने सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, सीएमओ और टीम 11 के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया है कि लखनऊ में 1000 बेड कोविड हॉस्पिटल स्थापित किया जाए। डिफेंस एक्सपो आयोजन स्थल इसके लिए बेहतर स्थान हो सकता है। इसी के साथ कहा गया है कि कोविड टेस्ट के लिए सरकारी औऱ निजी प्रयोगशाला पूरी क्षमता के साथ कार्य करें। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।