Narendra Modi

हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपनी सरकार के आठ साल पूरे होने पर शिमला में ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ (Garib Kalyan Sammelan) में हिस्सा लिया। इस सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार के नौ मंत्रालयों/विभागों के विभिन्न कार्यक्रमों के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। यह सम्मेलन सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में प्रतिक्रिया प्राप्त करने के प्रयास में देश भर में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को जनता के साथ सीधे बातचीत करने की अवधारणा देता है।

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 11वीं किस्त भी जारी कर दी है। इससे 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को लगभग 21,000 करोड़ रुपये की राशि का ट्रांसफर हो सकेगा। बता दें की, जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई होगी, उन किसानों के खाते में धनराशि नहीं आएगी।

PM-KISAN देशभर के किसानों की आर्थिक मदद के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही एक योजना है। इसके तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये सरकार की ओर से दिए जाते हैं। हर चार महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp