नीति आयोग (NITI Aayog) ने भारत का भू-स्थानिक ऊर्जा मानचित्र (Geospatial Energy Map) लॉन्च किया। इस GIS मैप को नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत (Amitabh Kant) और नीति आयोग समिति के सदस्य वी के सारस्वत (V K Saraswat) के साथ मिलकर लॉन्च किया। यह मैप भारत के एनर्जी रिसोर्सेज का समग्र दृष्टिकोण प्रदान करेगा।

Indian Space Research Organisation (ISRO) के सहयोग से नीति आयोग ने भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालयों के सहयोग से भारत का एक व्यापक Geographic Information System (GIS) एनर्जी मैप विकसित किया है। इस वेब-आधारित Geospatial Energy Map में देश में रिन्यूएबल और नॉन-रिन्यूएबल पॉवर प्लांट्स, तेल और गैस डाउनस्ट्रीम सेक्टर, रिन्यूएबल एनर्जी पोटेंशियल, फॉसिल फ्यूल रिसोर्सेज और अन्य एनर्जी एसेट्स पर स्थानिक और गैर-स्थानिक डेटा का दृश्य शामिल है। यह आगामी सौर पार्कों, कोयला ब्लॉकों, कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस पाइपलाइनों के लिए बुनियादी ढांचे की योजना सहित संसाधन की योजना बनाने के लिए उपयोगी होने की संभावना है।

यह एक अनूठा प्रयास है जिसका उद्देश्य कई संगठनों में बिखरे हुए ऊर्जा डेटा को एकीकृत करना और इसे आकर्षक ग्राफिकल तरीके से प्रस्तुत करना है। यह ऊर्जा और उनके परिवहन के प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों संसाधनों की पहचान करने और उनका पता लगाने में मदद करेगा, जिससे देश के भीतर उचित ऊर्जा वितरण को सक्षम बनाया जा सकेगा।

भारत के GIS आधारित एनर्जी मैप को यहां क्लिक करके देखें।