jio world mall

सुकून का पल देने के लिए रिलायंस जियो एक सिनेमा हॉल ओपन कर रहा है। आप इस सिनेमा हॉल को कोई ऐसा वैसा न समझे क्योंकि इस सिनेमा हॉल में आप एक रूम में कुर्सी पर नहीं बैठेंगे बल्कि अपने कार में बैठकर फिल्म देखने का लुफ्त उठा सकते हैं। दरअसल रिलायंस जियो ने दुनिया का पहला रूफटॉप, ओपन-एयर ड्राइव-इन थिएटर, शुरू किया है, यानी की आप फ़िल्में देखने का मज़ा अब छत पर ले सकते हैं।

रिलायंस ने मुंबई में, देश का पहला जियो रूफटॉप, ओपन-एयर ड्राइव-इन थिएटर खोला है। इसे, मुंबई की एक शॉपिंग मॉल, Jio World Drive (JWD) में खोला गया है। इस थिएटर में मुंबई की सबसे बड़ी सिल्वर स्क्रीन है। इस ड्राइव-इन थिएटर को PVR द्वारा ऑपरेट किया जाएगा। बांद्रा कुर्ला में 17.5 एकड़ के बड़े क्षेत्र में फैले इस जियो वर्ल्ड ड्राइव में कुल 290 कारों को अपने रूफ-टॉप पर फिल्म दिखाने की क्षमता है। 4 लोगों के साथ हर एक कार के लिए टिकटों की कीमत 1,400 रुपये है। इस थिएटर को फेमस डिज़ाइन आर्किटेक्ट रॉस बोन्थोर्न और एंडी लैम्पर्ड द्वारा डिज़ाइन किया गया है।

वैसे ये थिएटर इस कोविड महामारी के समय में वरदान बनकर सामने आया है, क्योंकि इस तरह का थिएटर खुली हवा में या छत पर होता है, इसलिए लोग एक दूसरे के संपर्क में नहीं आते, जिससे संक्रमण का खतरा भी कम रहता है। इसमें सोशल डिस्टन्सिंग का भी पूरा खयाल रखा जाता है।

अगर हम इस ड्राइव-इन ओपन थिएटर की वर्किंग की बात करें तो ड्राइव-इन सिनेमा का मतलब होता है कि आप अपनी फोर व्हीलर में बैठकर आएं और कार में बैठ-बैठे ही फिल्म का मजा लें। ऐसे थिएटर में एक बड़ी सी आउटडोर स्क्रीन होती है, जिस पर चलने वाली फिल्म को कार में बैठकर अपनी सुविधा के हिसाब से देख सकते है। यहां भी फिल्म के शो की टाइमिंग होती है और कारों को एक लाइन में खड़ा किया जाता है, ताकि फिल्म शुरू होने पर कार आसानी से आ पाएं, और खत्म होने पर आराम से निकल जाएं। आवाज के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल होता है या फिर एक्सटर्नल स्पीकर भी लगे होते हैं।