भारत में महामारी को देखते हुए वैक्सीनेशन ड्राइव में तेज़ी ला दी है। अब तक भारत में वैक्सीन की 100 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है। इस महामारी के रोकथाम के लिए कई नियम बनें थें, जिसमें से एक फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए भी था। अब फ्लाइट से यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, गो फर्स्ट (GO First) एयरलाइन ने हवाई यात्रियों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है। अगर आप कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं, तो अब आप 20 फीसदी छूट के साथ सफर कर सकते हैं।
‘गो वैक्सी फेयर’ ऑफर के तहत वैक्सीन लगवा चुके यात्रियों को यह डिस्काउंट बेस फेयर पर दिया जा रहा है। इस ऑफर को केवल गो फर्स्ट वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर ही रिडीम किया जा सकता है। प्रोमो कोड GOVACCI को सर्च पेज पर प्रोमो कोड सेक्शन में दर्ज करना होगा। 20 फीसदी तक का डिस्काउंट केवल डोमेस्टिक फ्लाइट्स की टिकट बुक करने पर ही मिलेगा
ये खास ऑफर उन लोगों के लिए है जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। डबल वैक्सीनेशन डिस्काउंट बुकिंग की तारीख से 15 दिन बाद सफर करने के लिए लागू रहेगा, इसके बाद वो वैध नहीं होगा। सरकार लगातार लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित कर रही है। इसी क्रम में एयरलाइन कंपनियों की तरफ से भी यात्रियों को ऐसे खास ऑफर दिए जा रहे हैं जिससे लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं।