प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोरखपुर में सौगातों की बारिश की है। दरअसल, आज उन्होंने लगभग 9,600 करोड़ की लागत से तीन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये प्रोजेक्ट्स हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (HURL) का बना गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और ICMR- रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर है।
गोरखपुर खाद कारखाना का फाउंडेशन स्टोन 22 जुलाई 2016 को रखा गया था। ये कारखाना 30 से अधिक वर्षों से बंद पड़ा हुआ है, इसे फिर से लगभग 8600 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। यह प्रति वर्ष 12.7 LMT स्वदेशी नीम लेपित यूरिया प्रोडक्शन उपलब्ध कराएगा। यह यूरिया फ़र्टिलाइज़र की मांग को पूरा करके पूर्वांचल क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों के किसानों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होने में मदद करेगा।
प्रधानमंत्री ने 1,011 करोड़ रूपए की लागत से AIIMS, गोरखपुर का उद्घाटन किया गया। इसमें 750 बेड का अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आयुष भवन, सभी कर्मचारियों के लिए आवासीय आवास, यूजी और पीजी छात्रों के लिए छात्रावास आवास आदि सुविधाएं शामिल हैं। इसके साथ हीं ICMR- रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर का भी उद्घाटन हुआ। यह हाई-टेक लैब वेक्टर जनित रोगों से संबंधित टेस्ट के लिए बड़े शहरों पर क्षेत्र की निर्भरता को कम करेगी।