NARENDRA MODI
NARENDRA MODI

देश में कोरोना की दूसरी लहर लोगों को डरा रही है. पिछले कुछ ही दिनों में कोरोना के मरीज़ों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ती जा रही है. बढ़ते संक्रमण के चलते केंद्र सरकार और राज्य सरकारें एक के बाद एक बड़ा कदम उठा रहे हैं. अब इसी बीच केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. जानकारी के लिए बता दें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे राज्य में रविवार लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. साथ ही कहा बिना मास्क पकड़े जाने पर पहली बार 1000 और दूसरी बार 10000 का जुर्माना वसूला जाएगा. ऐसे में अब घर से निकलना बिल्कुल सुरक्षित नही है लेकिन लोग राशन के लिए तो घर से निकल रहे हैं.

दरअसल राशन की क़िल्लत को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने एक ऐप निकाला है जोकि लोगों के लिए बड़ी सहूलियत देगा. अब इस ऐप के माध्यम से लोग घर बैठे ही अपने मोबाइल से राशन ऑर्डर कर सकेंगे. इस ऐप नाम mera ration app है. अब जिन लोगों के पास राशन कार्ड है उन्हें दुकान जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. ग़ौरतलब है कि सरकार की तरफ़ से शुरू किया गया ये ऐप वन नेशन वन राशन कार्ड. चलिए बताते हैं आपको कैसे इस ऐप से राशन ऑर्डर हो सकेगा.

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से mera ration app डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको ऐप में खोलने के बाद रेजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा, जिसपर राशन कार्ड नंबर डालकर रेजिस्टर्ड करना होगा. इस ऐप के माध्यम से आपको दुकान की पूरी जानकारी मिलेगी. साथ ही कितना राशन मिलेगा ये जानकारी भी आपको मिल जाएगी. अब तक 32 राज्यों को इस ऐप से जोड़ा जा चुका है.