रूस और यूक्रेन की बीच जारी जंग की वजह से गेहूं की अंतरराष्ट्रीय कीमत में करीब 40 फीसदी तेजी आई है। घरेलू बाजार में गेहूं की बढ़ती कीमत के मद्देनजर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। भारत सरकार ने गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी है। यह आदेश वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) द्वारा जारी किया गया है। सरकार की ओर से इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। हालांकि गेहूं का निर्यात कुछ शर्तों के साथ जारी रहेगा।
सरकार ने कहा कि देश की समग्र खाद्य सुरक्षा और पड़ोसी और अन्य कमजोर देशों की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। गेहूँ की वैश्विक कीमतों में कई कारणों से अचानक उछाल आया है, जिसके परिणामस्वरूप भारत, पड़ोसी और अन्य कमजोर देशों की खाद्य सुरक्षा खतरे में है।
हालांकि, निर्यात की अनुमति उन शिपमेंट के मामले में दी जाएगी जहां अधिसूचना की तारीख को या उससे पहले एक अपरिवर्तनीय साख पत्र जारी किया जाता है। भारत सरकार द्वारा अन्य देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए और सरकारों के अनुरोध के आधार पर दी गई अनुमति के आधार पर निर्यात की अनुमति दी जाएगी।