Home National Gujarat Gaurav Abhiyan: गुजरात के गौरव को बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने किया...

Gujarat Gaurav Abhiyan: गुजरात के गौरव को बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने किया कई परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (Narendra Modi) आज गुजरात का दौरा किया और नवसारी में ‘गुजरात गौरव अभियान’ (Gujarat Gaurav Abhiyan) के दौरान कई विकास पहलों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें 7 परियोजनाओं का उद्घाटन, 12 परियोजनाओं का शिलान्यास और 14 परियोजनाओं का भूमि पूजन शामिल है। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति में सुधार के साथ-साथ कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और जीवन को आसान बनाने में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने नवसारी की भूमि को नमन किया। उन्होंने कहा, “गुजरात का गौरव बीते 2 दशकों में हुआ तेज़ विकास है, सबका विकास है और इस विकास से पैदा हुई नई आकांक्षा है। इसी गौरवशाली परंपरा को डबल इंजन की सरकार ईमानदारी से आगे बढ़ा रही है। बीते 8 वर्षों में सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए हमारी सरकार ने गरीब को मूलभूत सुविधाएं देने पर, गरीब के कल्याण पर सबसे ज्यादा जोर दिया है।”

प्रधानमंत्री ने तापी, नवसारी और सूरत जिलों के निवासियों के लिए 961 करोड़ रुपये की 13 जलापूर्ति परियोजनाओं के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने नवसारी जिले के एक मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन भी किया। उन्होंने लगभग 586 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मधुबन बांध (Madhuban Dam) आधारित एस्टोल क्षेत्रीय जल आपूर्ति परियोजना का भी उद्घाटन किया। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री द्वारा ₹163 करोड़ की ‘नल से जल’ परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। इन परियोजनाओं से सूरत, नवसारी, वलसाड और तापी जिलों के निवासियों को सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होगा।

प्रधान मंत्री ने तापी जिले के निवासियों को बिजली प्रदान करने के लिए 85 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित वीरपुर व्यारा सबस्टेशन का उद्घाटन किया। अपशिष्ट जल उपचार की सुविधा के लिए वलसाड जिले के वापी शहर के लिए ₹20 करोड़ मूल्य के 14 एमएलडी की क्षमता वाले एक सीवेज उपचार प्लांट का भी उद्घाटन किया गया। प्रधानमंत्री ने नवसारी में 21 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने सरकारी क्वार्टरों का उद्घाटन किया।

उन्होंने पिपलादेवी-जुनेर-चिचविहिर-पीपलदहड़ से निर्मित सड़कों और डांग में 12-12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विद्यालय भवनों का भी लोकार्पण किया। उन्होंने सूरत, नवसारी, वलसाड और तापी जिलों के निवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ₹549 करोड़ की 8 जलापूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखी। नवसारी जिले में 33 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली खेरगाम और पीपलखेड़ को जोड़ने वाली चौड़ी सड़क का शिलान्यास भी किया गया।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version