पंजाब कांग्रेस का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। हैकर्स ने हैंडल की डीपी रिमूव कर दी है। वहीं बैकग्राउंड वाली तस्वीर बदल दी गई है। इसके साथ ही सैकड़ों यूजर्स को टैग करके कई सारे ट्वीट भी कर दिए हैं।
हैक करने के बाद NFT ट्रेडिंग को लेकर ट्वीट किया गया। हैक अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘Beanz आधिकारिक संग्रह के प्रकटीकरण के उत्सव के तहत हमने अगले 24 घंटों के लिए कम्युनिटी के सभी सक्रिय NFT व्यापारियों के लिए एक एयरड्रॉप खोला है।’
हैकर्स ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर भी पोस्ट की है। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है- सच भारत। वहीं, कांग्रेस अकाउंट को रिस्टोर करने की कोशिश कर रही है।
हैकर्स ने लगभग 45 मिनट में 100 से अधिक ट्वीट पोस्ट किए। इनमें कई खातों को टैग किया गया। इनमें से अधिकतर एनएफटी और क्रिप्टो करेंसी से जुड़े हैं।
पिछले दो दिन से हैकर्स प्रतिष्ठित संस्थानों को अपना निशाना बना रहे है। शनिवार को यूपी सीएम ऑफिस का अकाउंट हैक हो गया था। इसके बाद मौसम विभाग का भी अकाउंट हैक किया गया। इसके बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया।