शक्ति, साहस और संयम के प्रतीक भगवान हनुमान की आज जयंती है। इस हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुजरात के मोरबी (Morbi) में भगवान हनुमान की 108 फीट की मूर्ति का अनावरण किया। “हनुमानजी चार धाम” (Hanumanji Char Dham) परियोजना के तहत देश भर में चारों दिशाओं में स्थापित की जा रही चार मूर्तियों में से यह दूसरी प्रतिमा है।
इस विशाल मूर्ति का निर्माण 2018 में शुरू हुआ और इसमें 10 करोड़ रुपये खर्च हुए। इसे पश्चिम दिशा में मोरबी में परम पूज्य बापू केशवानंद जी (Bapu Keshvanand) के आश्रम में स्थापित किया गया है। इस सीरीज की पहली प्रतिमा उत्तर दिशा में 2010 में शिमला में स्थापित की गई थी। वहीं, दक्षिण दिशा में रामेश्वरम (Rameswaram) की प्रतिमा पर काम शुरू किया गया है।
हनुमान जयंती का त्योहार भक्तों द्वारा भगवान हनुमान की जयंती को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस बार हनुमान जयंती पर एक खास योग भी बन रहा है। हनुमान जयंती इस बार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को शनिवार के दिन मनाई जा रही है।