वाइस एडमिरल कृष्ण स्वामीनाथन (Krishna Swaminathan) ने पश्चिमी नौसेना कमान (Western Naval Command) के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में पदभार ग्रहण किया। 1 जुलाई 1987 को भारतीय नौसेना में शामिल हुए, एडमिरल स्वामीनाथन संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में माहिर हैं। उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल (Ati Vishisht Seva Medal) और विशिष्ट सेवा मेडल (Vishisht Seva Medal) से सम्मानित किया गया है।
फ्लैग रैंक में प्रमोशन पर, उन्होंने Headquarters Southern Naval Command, Kochi में Chief Staff Officer (Training) के रूप में कार्य किया और भारतीय नौसेना में सभी प्रशिक्षणों के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने एक साथ भारतीय नौसेना सुरक्षा दल को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जो नौसेना के सभी कार्यक्षेत्रों में परिचालन सुरक्षा की देखरेख करता है।
उन्होंने अपने नौसैनिक करियर में मिसाइल जहाजों की कमान सहित कई प्रमुख परिचालन, कर्मचारियों और प्रशिक्षण नियुक्तियों पर कार्य किया है, जिसमें INS विद्युत और विनाश, मिसाइल कार्वेट, INS कुलिश; निर्देशित मिसाइल विध्वंसक, INS मैसूर और विमानवाहक पोत, INS विक्रमादित्य शामिल है। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला के पूर्व छात्र रह चुके हैं।