Home National ये बने नए स्टील मिनिस्टर

ये बने नए स्टील मिनिस्टर

संजय कुमार सिंह (Sanjay Kumar Singh) ने आज इस्पात मंत्रालय (Ministry of Steel) के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्हें केंद्र द्वारा प्रभावित एक प्रमुख टॉप-लेवल ब्यूरोक्रेटिक फेरबदल के हिस्से के रूप में इस्पात सचिव के रूप में नियुक्त किया गया। उन्होंने पी.के. त्रिपाठी (P.K. Tripathi) की जगह ली।

https://twitter.com/PIB_India/status/1476505979642474498

मध्य प्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी संजय इससे पहले प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) और पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) के सचिव थें।

राजस्थान कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी वी श्रीनिवास (V Srinivas), सिंह के स्थान पर DARPG और DoPPW के सचिव होंगे। वह वर्तमान में DARPG में विशेष सचिव हैं।

Exit mobile version