hijab

कर्नाटक में हिजाब विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब ताजा मामला मांड्या के स्कूल का बताया जा रहा है। कर्नाटक के मांड्या जिले के एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल की छात्राओं को सोमवार को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से पहले अपना हिजाब हटाने को कहा गया।

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो महिला (संभवत: शिक्षिका) स्कूल के गेट पर हिजाब पहनने वाले छात्रा को रोकती हैं और “उसे हटाओ, हटाओ” का आदेश देती हैं। वीडियो में कुछ माता-पिता बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि उनकी बेटियों को स्कूल में प्रवेश करने से रोक दिया गया। गरमागरम बहस के बाद लड़कियों ने हिजाब को हटा दिया और स्कूल के परिसर में प्रवेश किया।

वहीं, स्कूल में छात्राओं के हिजाब उतरवाने पर राजनीति एक बार फिर से तेज हो गई है। इस मामले पर तमिलनाडु के कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने ट्वीट किया, ‘कर्नाटक के स्कूलों के सामने यह सब देखना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे उम्मीद है कि हाईकोर्ट स्थिति को पूरी तरह से समझेगा और एक ठोस फैसला लेगा। यह वह असहिष्णु भारत नहीं है, जो हम चाहते हैं।’ वहीं, इस मामले पर असुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘यह एक समुदाय को अपमानित कर रहा है, जब मौलिक अधिकारों को निलंबित कर दिया जाता है तो ऐसा होता है।’

Join Telegram

Join Whatsapp