कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का खतरा पूरी दुनिया पर मंडरा रहा है। इस बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, भारत सरकार ने 15 दिसंबर से सामान्य अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने के अपने फैसले को टाल दिया है।
Directorate General of Civil Aviation (DGCA ) ने कहा है कि यह फैसला उसने कोरोना वायरस के उभरते नए वेरिएंट के चलते लिया है। वह कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय यात्री एयरलाइन सेवाओं को फिर से शुरू करने की तारीख पर अपने निर्णय को अधिसूचित करेगा। इस बीच नए कविड वैरिएंट के एमेर्जेंस को देखते हुए स्थिति को करीब से देखा जा रहा है।
बता दें की नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 26 नवंबर को आदेश जारी कर कहा था कि भारत आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 दिसंबर से सामान्य रूप से संचालित होंगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से भारत आ रहे लोगों के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं।