bus

बांग्लादेश और भारत के बीच सीमा पार बस सेवा दो साल बाद आज से फिर से शुरू हो गई। ये सेवा COVID-19 महामारी के कारण दो साल से बंद थी। ढाका-कोलकाता-ढाका बस को ढाका में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पहली बस ढाका की मोतीझील (Motijheel) से शुक्रवार सुबह 7:00 बजे रवाना होगी।

बांग्लादेश में भारतीय हाई कमीशन (High Commission of India in Bangladesh) ने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत-बांग्लादेश क्रॉस-बॉर्डर बस सेवा फिर से शुरू! ICP अगरतला-अखौरा और ICP हरिदासपुर-बेनापोल के माध्यम से भारत-बांग्लादेश के बीच बस सेवाएं ढाका-कोलकाता-ढाका बस को आज सुबह ढाका से हरी झंडी दिखाने के साथ फिर से शुरू हुईं, यह किफायती, जन-केंद्रित कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”

इससे पहले 29 मई को दोनों देशों के बीच रेल सेवा फिर से शुरू की गई थी। दोनों देशों के बीच ट्रेन सेवा मार्च 2020 से COVID-19 महामारी को देखते हुए निलंबित कर दी गई थी। भारत और बांग्लादेश के बीच दो ट्रेनें चलती हैं। बंधन एक्सप्रेस (Bandhan Express) कोलकाता और खुलना, बांग्लादेश के बीच चलती है जबकि मैत्री एक्सप्रेस (Maitree Express) कोलकाता को ढाका से जोड़ती है।

Join Telegram

Join Whatsapp