बुधवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) में आए दुखद भूकंप के कारण बड़े पैमाने पर विनाश और कीमती जीवन का नुकसान हुआ है। भारत (India) ने एक सच्चे पहले उत्तरदाता के रूप में, अफगानिस्तान के लोगों की सहायता के लिए आज राहत सहायता (Relief Assistance) की दूसरी खेप (Second Consignment) भेजी। यह राहत की खेप संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (UNOCHA) और काबुल में अफगान रेड क्रिसेंट सोसाइटी (ARCS) को सौंपी जाएगी।
विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “अफगानिस्तान के लोगों के लिए भारत की भूकंप राहत सहायता की दूसरी खेप काबुल पहुंची।” भारत सरकार ने दो उड़ानों में 27 टन आपातकालीन राहत सहायता भेजी है। इस राहत सहायता में परिवार के रिज टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, स्लीपिंग मैट आदि सहित आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।
भारत ने कल भूकंप से प्रभावित अफगान नागरिकों की सहायता के लिए पहली खेप सौंपी। भारत ने मानवीय सहायता के वितरण के लिए हितधारकों के प्रयासों के समन्वय के लिए काबुल में दूतावास में एक टीम भी तैनात की है। बता दें की पक्तिका प्रांत में बुधवार तड़के आए बड़े भूकंप के बाद राहत के बड़े प्रयास जारी हैं। अब तक, पक्तिका प्रांत के बरमल और गियान जिलों में और खोस्त प्रांत के स्पेरा जिले में लगभग 1000 लोगों के मारे जाने का अनुमान है।