भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सड़क बनाने के मामले में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। NHAI ने 105 घंटे 33 मिनट में NH53 पर सिंगल लेन में 75 किमी बिटुमिनस कंक्रीट रोड बिछाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाया है। नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इस बात की जानकारी दी है। ये सिंगल लेन सड़क अमरावती से अकोला जिलों के बीच NH53 पर 3 जून से 7 जून के बीच तैयार की गयी है। अमरावती से अकोला खंड एनएच 53 का हिस्सा है, यह एक महत्वपूर्ण ईस्ट-ईस्ट कॉरिडोर है जो कोलकाता, रायपुर, नागपुर और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है। यह खंड इस मार्ग पर यातायात और माल ढुलाई को आसान बनाने में प्रमुख भूमिका निभाएगा।
इस सड़क को बनाने के लिए 2,070 मीट्रिक टन बिटुमेन से मिलकर 36,634 मीट्रिक टन के बिटुमिनस मिश्रण का उपयोग किया गया था। इस रोड की कुल लंबाई 37.5 किमी टू-लेन पक्की शोल्डर सड़क के बराबर है। इस कार्य को पूरा करने के लिए स्वतंत्र सलाहकारों की एक टीम सहित 800 कर्मचारी, 720 मजदूर, कई कंसल्टेंट ने लगातार काम किया।
बता दें की इससे पहले यह रिकॉर्ड कतर के नाम था। सबसे लंबे समय तक लगातार रखे गए बिटुमिनस के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड 25.275 किमी के निर्माण के लिए दोहा, कतर में हासिल किया गया था। कतर ने अल-खोर एक्सप्रेस-वे की सड़क बनाने के लिए 10 दिन का समय लिया था। अब भारत ने उतनी ही लंबी सड़क सिर्फ़ 4 दिन में बना दी है।